दिल्ली के नजफगढ़ के मित्रांव गांव के निवासी मंगलवार को उस समय सदमे में आ गए जब पुलिस ने दक्षिण पश्चिम इलाके में एक ढाबे के फ्रिज से एक महिला का शव बरामद किया. स्थानीय लोगों ने कहा कि उन्हें हत्या के बारे में तब पता चला जब पुलिस मंगलवार सुबह साहिल गहलोत की तलाश में गांव पहुंची, जिसने कथित तौर पर अपनी प्रेमिका की हत्या कर शव को अपने ढाबे (भोजनालय) के रेफ्रिजरेटर में छुपा दिया था.