कोरोना वायरस के ओमीक्रोन वैरिएंट के फैलने के बावजूद गोवा में भीड़ सड़कों पर उतरने से नहीं रुकी. दरअसल, शनिवार की रात का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें गोवा की सड़कों पर भारी भीड़ नजर आ रही है. ट्विटर पर पोस्ट हुए एक वीडियो में नजर आ रहा है कि उत्तरी गोवा में लोकप्रिय बागा बीच के पास स्थित रोड पर बड़ी संख्या में लोग हुए. बता दें कि हर साल क्रिसमस और न्यू ईयर मनाने के लिए बड़ी संख्या में लोग गोवा पहुंचते हैं. कोरोना के कहर के बीच भी इस साल बड़ी संख्या में टूरिस्ट छुट्टियां मनाने के लिए गांव पहुंचे थे. देखिए ये वीडियो.