वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मैच 19 नवंबर को खेला जाना है. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाले इस मुकाबले को लेकर क्रिकेट प्रेमियों का जोश हाई है. फाइनल में भारत की जीत के लिए क्रिकेट प्रेमी बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन से 'खास टोटके' की अपील कर रहे हैं. दरअसल भारत के सेमीफाइनल जीतने के बाद अमिताभ बच्चन ने कहा था कि जब वो मैच नहीं देखते तो इंडिया जीत जाती है. इसके बाद से ही लोग बिग बी से फाइनल मैच ना देखने की अपील कर रहे हैं.