electric Sea Glider: क्या आपने कभी सोचा है कि कोलकाता से चेन्नई जिसकी दूरी करीब 1,668 किलोमीटर है, एयर रूट के अलावा भी इस दूरी को महज 3 घंट में पूरा किया जा सकेगा, और इस सफर का किराया महज 600 रुपए होगा? नहीं न... चलिए आपको भारत में डेवलप हो रहे एक ऐसे इनवेंशन के बारे में बताते हैं, जो आने वाले दिनों में आपके ट्रैवल एक्सपिरियंस को पूरी तरह बदल कर रख सकता है.