इस साल आसमान, धरती और हवा... तीनों ही आग उगलने वाले हैं. भयानक गर्मी पड़ेगी. हो सकता है कि 2024 इतिहास का सबसे गर्म साल घोषित हो जाए. इसके पीछे की वजह पिछले साल शुरू हुआ एक वैश्विक मौसमी बदलाव था. जो इस साल फिर से बदल रहा है. आइए जानते हैं इस बार इतनी गर्मी क्यों पड़ेगी...