उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में चौंकाने वाला मामला सामने आया है. एक पत्नी ने अपने ही पति को तेजाब से जला दिया. इतना ही नहीं पत्नी ने अपने पति को तेजाब से जलाने के लिए पहले बाथरूम में प्रयोग होने वाले तेजाब को गैस के चूल्हे पर खूब देर तक गर्म किया. जब तेजाब खौल गया तो फिर उसमें मिर्ची मिलाई, जिससे कि पति को अधिक पीड़ा हो.