रेलवे स्टेशन पर खोलें दुकान, होगी लाखों की कमाई. जी हां, रेलवे विभाग लोगों को सुविधाएं देने के साथ-साथ-बेहतर भविष्य के लिए रोजगार के मौके भी मुहैया करवाता है. आपने रेल यात्रा के दौरान स्टेशन पर कई तरह की दुकानें देखी होंगी. लाखों लोग इन दुकानों के जरिए वहां व्यवसाय कर रहे हैं.