पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेलने जिम्बाब्वे पहुंची टीम इंडिया की युवा ब्रिगेड ने पहला मैच गंवाने के बाद सीरीज में धमाकेदार वापसी की है. हरारे में 7 जुलाई को खेले गए दूसरे मुकाबले में अपना दूसरा इंटरनेशनल मैच खेल रहे अभिषेक शर्मा ने महज 47 गेंदों पर 100 रनों की तूफानी पारी खेली. इस मुकाबले में भारतीय टीम ने दो विकेट पर 234 रन बनाए, जिसके जवाब में मेजबान टीम 134 रनों पर सिमट गई.