टीम इंडिया और जिम्बाब्वे के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज का तीसरा मुकाबला बुधवार को हरारे में खेला गया. इस एकतरफा मुकाबले में टीम इंडिया ने जिम्बाब्वे को 23 रनों से शिकस्त देकर सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है. टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए भारतीय टीम ने 183 रनों का टारगेट सेट किया, जिसके जवाब में जिम्बाब्वे की टीम 6 विकेट गंवाकर 159 रन ही बना सकी.