दिल्ली से मेरठ के बीच रैपिड रेल का संचालन शुरू हो चुका है, जिसके बाद अब जल्द ही दिल्ली-अलवर और दिल्ली-पानीपत के बीच भी रैपिड रेल कॉरिडोर का निर्माण कार्य शुरू होगा. अलवर रूट की बात करें तो इसका काम तीन चरणों में होगा.164 किलोमीटर लंबे इस ट्रैक पर 22 स्टेशन होंगे. करीब 37 हजार करोड़ रुपये की लागत से ये ट्रैक 2028 तक तैयार होगा.