ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में भारत-ए की टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां वह ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ दो मैचों की अनौपचारिक टेस्ट सीरीज खेल रही है. दोनों टीमों के बीत पहला टेस्ट मैच मैके में खेला गया, जिसमें ऑस्ट्रेलिया-ए ने सात विकेट से जीत हासिल की. खेल के चौथे दिन (3 नवंबर) जमकर बवाल हुआ, जब भारतीय टीम पर अंपायरों ने कथित रूप से बॉल टेम्परिंग का आरोप लगाया.