चीन सीमा पर अब भारत की बहादुर बेटियां उड़ा रही हैं फाइटर जेट्स और हेलिकॉप्टर. उत्तर-पूर्व में दिखा रही हैं 'नारी शक्ति' का दम. सियाचिन ग्लेशियर से लेकर अरुणाचल प्रदेश तक इन महिला पायलटों की ताकत और इंटेलिजेंस का कोई सानी नहीं है. आइए जानते हैं कि फॉरवर्ड बेस पर क्या करती हैं ये हिंदुस्तानी वीरांगनाएं...