भारत ने शनिवार को एक और सफलता हासिल कर ली है. शनिवार को ओडिशा के बालासोर तट पर डॉ एपीजे अब्दुल कलाम द्वीप से नई पीढ़ी की परमाणु सक्षम बैलिस्टिक मिसाइल 'अग्नि पी' का सफलतापूर्वक परीक्षण किया. आपको बता दें 'बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि पी' की मारक क्षमता 2 हजार किलोमीटर है. यह मिसाइल न्यू जेनरेशन के साथ ही परमाणु क्षमता वाली है. भारत में परमाणु क्षमता के मिलने से भारतीय सेना की मारक क्षमता को एक नई शक्ति मिली है. इस मौके पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने DRDO को अग्नि पी मिसाइल के सफल परीक्षण के लिए बधाई दी. देखें वीडियो.