भारत और कनाडा के बीच निज्जर हत्याकांड पर मानो नया विवाद शुरू हो गया है. हाल ही में कनाडाई शासन ने भारतीय हाई कमिश्नर और अन्य डिप्लोमेट्स को हत्या मामले की जांच में 'पर्सन ऑफ इंटरेस्ट' के रूप में नामित किया था. भारत ने इसका विरोध भी किया और उसे चेतावनी भी दी.