भारत और न्यूजीलैंड के बीच कानपुर टेस्ट के दूसरे दिन का शुरुआती घंटा मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर के नाम रहा. इस दौरान श्रेयस ने अपने डेब्यू टेस्ट मुकाबले में ही शतक जड़कर इतिहास रच दिया. अय्यर ने शानदार 105 रनों की पारी खेली, जिसमें 13 चौके और दो छक्के शामिल रहा. अय्यर की शानदार पारी से कानपुरिया फैंस उनके दीवाने हो गए. इस दौरान स्टैंड में मौजूद फैंस 'दस रुपए की पेप्सी...अय्यर भाई सेक्सी' के नारे लगा रहे थे. इस वाकये का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.