भारतीय वायुसेना के हाई स्पीड लो ड्रैग बम से आज तक कोई टारगेट नहीं बच पाया है. अब इस बम को मिसाइल में बदला जा रहा है. इसका नाम होगा- HSLD Mk2 मिसाइल. हालांकि , ये बम जैसा दिखता है, लेकिन खूबियां मिसाइल जैसी हैं. इसे DRDO विकसित कर रहा है.