देश की सबसे ताकतवर सुपर किलर मिसाइल रुद्रम-2 की टेस्टिंग का एक वीडियो सामने आया है. यह एक हवा से सतह पर मार करने वाली हाइपरसोनिक मिसाइल है. जिसका परीक्षण 300 किलोमीटर की रेंज के लिए सफलतापूर्वक किया गया. इस मिसाइल की तुलना रूस की Kh-31PD मिसाइल से की जा रही है.