भारतीय वायुसेना ने 19 अप्रैल 2022 को देश के पूर्वी समुद्री इलाके में सुखोई-30 से ब्रह्मोस मिसाइल के एयर वर्जन का सफल परीक्षण किया. उसी दिन नौसेना ने भी अपने युद्धपोत से इस मिसाइल के नौसैनिक वर्जन का परीक्षण किया.