भारतीय टीम ने पिछले ही महीने रोहित शर्मा की कप्तानी और राहुल द्रविड़ की कोचिंग में टी20 वर्ल्ड कप 2024 खिताब जीता है. यह द्रविड़ के कार्यकाल में आखिरी टूर्नामेंट रहा. अब उन्होंने विदाई ले ली है. ऐसे में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने इतने दिनों के बाद सोशल मीडिया पर द्रविड़ के नाम एक भावुक पोस्ट शेयर की है.