भारतीय महिला टीम की तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी अपने इंटरनेशनल करियर का आखिरी मुकाबला खेलने उतरी हैं. यह झूलन गोस्वामी और पूरी टीम के लिए काफी इमोशनल पल है. कप्तान हरमनप्रीत कौर तो अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख पाईं और फूट-फूटकर रोने लगीं. इसके बाद झूलन ने हरमनप्रीत को ढांढस बंधाया.