ईरानी कप में मुंबई का सामना से शेष भारत से है. दोनों टीम के बीच ये मुकाबला लखनऊ के इकाना स्टेडियम में जारी है. इस मुकाबले के बीच में ही स्टार क्रिकेटर शार्दुल ठाकुर की तबीयत बिगड़ गई. शार्दुल मुंबई टीम का हिस्सा हैं. शार्दुल को बैटिंग के दौरान 102 डिग्री बुखार था. ऐसे में दूसरे दिन के खेल के तुरंत बाद उन्हें एक स्थानीय अस्पताल में ले जाया गया.