Indian Navy का नया जंगी जहाज INS Tushil दो दिन पहले लंदन पहुंचा. वह रूस से भारत की ओर आ रहा है. लंदन की बंदरगाह पर रुकने के दौरान इस युद्धपोत की तीन घातक हथियार दिखाई दिए. ऐसे हथियार जिनसे समुद्री लुटेरे और बाकी दुनिया खौफ खाती है.