कोरोना के बाद विदेश जाकर पढ़ाई करने वाले भारतीय छात्रों की संख्या तेज़ी से बढ़ी है. पिछले साल सरकार ने संसद में पूछे गए एक सवाल के जवाब में बताया था कि मौजूदा समय में 12 लाख भारतीय छात्र विदेशों में पढ़ रहे हैं. इस साल जर्मनी जाकर पढ़ाई करने वाले भारतीय छात्रों की सबसे अधिक संख्या ने पिछले रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं.