ऑस्ट्रेलिया में एक भारतीय महिला को बेरहमी के साथ कत्ल कर दिया गया. उस महिला की लाश शनिवार को बकल्स में एक कूड़ेदान से बरामद हुई. 36 साल की वो महिला हैदराबाद की रहने वाली थी. बकल्स में सड़क के किनारे एक कूड़ेदान उसकी लाश मिलने से वहां सनसनी फैल गई. हालांकि कत्ल का इल्जाम उस महिला के पति पर ही लगा है.