इंडिगो विमान में सवार एक यात्री ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर एक भयावह अनुभव की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि विमान को दो बार दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड कराने की कोशिश की गई लेकिन सफलता नहीं मिली. इसके बाद विमान को चंडीगढ़ की ओर डाइवर्ट किया गया. ऐसे में इंडिगो पर मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) का उल्लंघन करने का आरोप लग रहा है.