इंडियन नेवी ने 22 भारतीयों समेत 30 लोगों को हूती विद्रोहियों के मिसाइल हमले के बाद रेस्क्यू किया है. लाल सागर के पास मौजूद स्टेल्थ गाइडेड मिसाइल डेस्ट्रॉयर INS Kochi ने इमरजेंसी कॉल मिलते ही एक्शन लिया. जानकारी के मुताबिक अरब सागर में हूती विद्रोहियों ने पनामा के झंडे वाले कच्चे तेल के टैंकर 'एमवी एंड्रोमेडा स्टार' पर मिसाइल दागी थी.