आदित्य रॉय कपूर स्टारर सीरीज 'द नाइट मैनेजर' एमी अवॉर्ड्स में इंडिया की सोलो एंट्री थी. लेकिन अफसोस ये बेस्ट ड्रामा सीरीज कैटिगरी का अवॉर्ड अपने नाम करने से चूकी. फ्रेंच सीरीज 'Les Gouttes de Dieu' (Drops of God) बेस्ट ड्रामा सीरीज बनी. अवॉर्ड सेरेमनी को इंडियन कॉमेडियन वीर दास ने होस्ट किया.