Mikyo Dorji, IPl 2022 Mega Auction: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) ने दुनियाभर के युवा क्रिकेटरों के लिए एक बड़ा मंच तैयार किया है. सिर्फ भारत के ही कई युवा नहीं बल्कि अलग-अलग देशों के युवाओं के लिए आईपीएल एक वरदान साबित हुआ है. इसका ताज़ा उदाहरण भारत के पड़ोसी मुल्क भूटान से आया है. भूटान के क्रिकेटर मिक्यो दोर्जी ने अपना नाम मेगा ऑक्शन के लिए रजिस्टर करवाया है, वह ऐसा करने वाले पहले भूटानी प्लेयर हैं. देखिए.