क्या ये खबर सच है? दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम तलाक लेने वाले हैं! इसका कपल ने खुद जवाब दिया है. शोएब ने अपने व्लॉग में इस अफवाह पर बात की और इसे झूठ बताते हुए दीपिका को टीज किया. उन्होंने कहा कि तुमने बताया नहीं कि तलाक लेने वाली हो?