पाकिस्तान क्रिकेट टीम इन दिनों बुरे दौर से गुजर रही है, टीम पिछले एक साल से लगातार खराब प्रदर्शन करती आ रही है. इसी बीच अब पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि 'शाहीन शाह आफरीदी लगातार टीम में गुटबाजी कर रहे हैं. अब इन रिपोर्ट्स को देखने के बाद पीसीबी शाहीन पर कार्रवाई भी कर सकता है. दरअसल टीम में गुटबाजी के साथ-साथ शाहीन पर कोच गैरी कर्स्टन के साथ बुरा बर्ताव करने का गंभीर आरोप भी लगा है, इसकी शिकायत खुद गैरी ने पीसीबी से की है.