बिग बॉस 18 में टीवी की एक्ट्रेस ईशा सिंह ने फिनाले वीक में एंट्री कर ली है. लेकिन उनकी जर्नी पर हमेशा से सवाल उठे हैं. बीते एपिसोड में मीडिया ने ईशा पर तीखे सवालों की बौछार की. उन्हें चुगली आंटी और चुगली गैंग का सरगना तक कहा गया. जानते हैं इस पर एक्ट्रेस ने कैसे रिएक्ट किया.