टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन काफी महीनों से इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर हैं. ईशान किशन मानसिक थकान का हवाला देते हुए पिछले साल साउथ अफ्रीका दौरे पर बीच से ही हट गए थे. उसके बाद उन्होंने घरेलू क्रिकेट से भी दूरी बना ली. ईशान फिर टीम इंडिया में जगह नहीं बना पाए और आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए दिखे थे. ईशान को बीसीसीआई की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से भी बाहर कर दिया गया था. अब ईशान किशन फिर से घरेलू क्रिकेट में लौट रहे हैं.