अब इजरायल पर ब्रीफकेस बम से धमाके करने का आरोप लगा है, हालांकि ये अभी तय नहीं है कि ईरान में हुए धमाकों के पीछे कौन है? लेकिन पिछले कुछ दिनों में उसने जहां हमास के दूसरे बड़े नेता को मार गिराया है, उससे ये बात फिर से साबित हो गई है कि इजरायल अपने दुश्मनों को कहीं से भी ढूंढकर मार डालता है. यही नहीं इजरायल अपने दुश्मनों का खात्मा करने के लिए अजीबोगरीब तरीके अपनाता है. वो एक साथ हजारों लोगों की जान लेने से भी गुरेज नहीं करता.