अमेरिकी नौसेना के एक युद्धपोत ने यमन के हौथी विद्रोहियों की तरफ से लॉन्च की गई क्रूज मिसाइलों और ड्रोनों को मार गिराया है. ये मिसाइलें और ड्रोन संभावित रूप से इजरायल को निशाना बना रहे थे. पेंटागन ने गुरुवार को कहा कि यूएसएस कार्नी आर्ले बर्क-क्लास युद्धपोत उत्तरी लाल सागर में काम कर रहा था, तब उसने बड़े हमले को नाकाम कर दिया है.