इजरायल और हमास की जंग रोकने के लिए दुनियाभर के देश कोशिश कर रहे हैं. कई देशों ने इजरायल से हमले रोकने की अपील की है. लेकिन इजरायल बाज नहीं आ रहा है. वो चौतरफा दबाव के बावजूद गाजा पट्टी पर हमले कर रहा है. इसी दौरान इजरायली डिफेंस फोर्सेस यानी IDF ने एक वीडियो जारी करके दावा किया है कि 7 अक्टूबर को इजरायल में हुए हमले के बाद उसका मास्टरमाइंड अपने परिवार के साथ सुरंग के जरिए भाग गया था. वो 10 अक्टूबर को खान यूनिस में मौजूद टनल नेटवर्क से गुजरते हुए दिखाई दे रहा है. इस दौरान उसके साथ उसका भाई, पत्नी और बच्चे भी नजर आ रहे हैं.