तेल अवीव की मीडिया के अनुसार, सीजफायर के दौरान हमास जिन बंधकों को रिहा करेगा, उनमें 30 बच्चे, 8 माएं और 12 महिलाएं शामिल हैं. इजरायल ने कहा, "इजरायली सरकार सभी अपहृत लोगों को घर लाने के लिए प्रतिबद्ध है. इसके तहत कम से कम 50 इजरायलियों को चार दिनों की अवधि में रिहा किया जाएगा, इस दौरान लड़ाई में शांति रहेगी."