इजरायल और लेबनान के हिज्बुल्लाह में सीजफायर की घोषणा के बाद विस्थापित लोगों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी हैं. लोग खुशी से नाचते गाते नजर आ रहे हैं. महीनों बमबारी की जद में डर-डर कर रहने के बाद लोगों के चेहरों पर तब खुशी आई, जब अमेरिका और फ्रांस की मध्यस्ता के बाद इजरायल और लेबनान की ओर से सीजफायर के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया गया. वहीं दूसरी ओर तेल अवीव में विस्थापित लोगों ने सड़कों पर प्रदर्शन कर इसका जमकर विरोध किया है.