दुनियाभर की आलोचना का केंद्र बनने वाले इजरायल को एक और झटका लगा है. फिलिस्तीन को नॉर्वे, स्पेन और आयरलैंड ने एक देश के तौर पर अधिकारिक मान्यता दे दी है. इस बात परेशान होकर इजरायली सेना ने गाजा के रफाह में हमला तेज कर दिया है.