इजरायली कमांडो फोर्स ने सीरिया में मौजूद ईरानी अफसरों को किडनैप कर लिया है. यह वारदात 9 सितंबर की है. बताया जाता है कि सीरिया के मसयफ और हामा इलाके में ईरान समर्थित समूहों के लड़ाके रहते हैं. वहीं पर ईरान के अफसर आए हुए थे. इजरायल ने पहले एयरस्ट्राइक की. फिर ग्राउंड ऑपरेशन किया. इसी दौरान मिसाइल अटैक किया गया. सीरिया टीवी ने इस हमले का पूरा ग्राफिकल वीडियो बनाकर प्रसारित किया है.