एक साल पहले महाराष्ट्र की जमीन पर आग जैसे गोले गिरे थे. इस घटना के बाद लोगों में दहशत का माहौल हो गया था. इस मामले में अब इसरो का बयान सामने आया है. इसरो के वैज्ञानिकों ने जांच के बाद कहा है कि महाराष्ट्र के चंद्रपुर में गिरी वस्तुएं चीन की लॉग मार्च सैटेलाइट के टुकड़े हैं.