चक्रवाती तूफान दाना ओडिशा में लैंड कर चुका है. असर पश्चिम बंगाल में भी देखने को मिला. लेकिन इसके आने की खबर पहले कैसे लगी? किसने बताया कि चक्रवाती तूफान आफत का दाना डालने समंदर से जमीन की ओर आ रहा है. ये खुलासा किया ISRO के सैटेलाइट्स ने. आइए जानते हैं कौन से सैटेलाइट्स लगे थे दाना को ट्रैक करने में.