इसरो के सबसे बड़े स्पेस मिशन Gaganyaan की पहली उड़ान मानवरहित जरूर है. मगर यह बिना किसी जीव के नहीं होगी. बता दें कि 20 कंटेनर्स में मक्खियों को भरकर भेजा जाएगा. यह वही मक्खियां हैं जो आमतौर पर फलों और सब्जियों पर बैठा करती हैं.