सोशल मीडिया पर ITBP जवानों के गाने के वीडियो लोग खूब पसंद करते हैं और साथ ही शेयर भी खूब करते हैं. ये वीडियो इंटरनेट पर समय-समय से वायरल होते रहते हैं. ITBP ने ट्विटर अकाउंट पर एक खूबसूरत वीडियो शेयर किया है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर जबरदस्त हिट हो गया है. वीडियो में ITBP का जवान 'हाल क्या है दिलों का' गाना गाता हुआ नज़र आ रहा है. वीडियो में जवान के साथी भी उसके सुरों में सुर मिलाते हुए म्यूजिक दे रहे हैं. आप भी देखिए ये वीडियो.