जेल में वोडाफोन का लैंड लाइन लगा हुआ है. सुकेश को कोर्ट के आदेश पर 7 दिन ने सिर्फ 3 बार अपने परिवार वालों से बातचीत करने की परमिशन मिली हुई है. सुकेश ने लैंड लाइन फोन के सिस्टम में टेक्निकल छेड़छाड़ की और नियम से ज्यादा बार जेल के बार लोगों को फोन करके बातचीत करता था.