Crime News: बदमाशों ने दोनों भाइयों की जमकर पिटाई कर और उनसे नगदी की डिमांड करते हुए जेबें खंगाली, लेकिन महज 5 हजार रुपये ही मिले. इसके बाद जाते जाते बदमाशों ने धमकी दी की यदि पुलिस को बताया तो अंजाम बुरा होगा.