लखनऊ पहुंचे जावेद अख्तर ने, शायर मुनव्वर राना के जनाजे को कंधा दिया. राणा के निधन को उन्होंने हिंदुस्तान की तहजीब के लिए बड़ा नुकसान बताया. मीडिया से बात करते हुए जावेद साहब भावुक हो गए और बोले की इस नुकसान की भरपाई अब शायद कभी नहीं हो पाएगी.