अमेरिकन ज्यूइश कमेटी ने कई रिसर्च पेपर में बताया कि मध्यकाल में यहूदियों से कैथोलिक समुदाय कैसे नफरत करने लगा था? इसमें बताया गया कि कैथोलिक समुदाय मानने लगा था कि यहूदियों के कारण उनके घर पर बच्चे बीमार होते हैं या पशुओं की मौत होती है.