Jhalak Winner Gunjan: शो की विनर गुंजन सिन्हा प्राइज़ मनी 20 लाख का क्या करेंगी?
इंटरव्यू में जब गुंजन से पूछा गया कि इतने बड़े सेलिब्रिटी को हरा कर कैसा लग रहा है. इसके जवाब में वो कहती हैं, ऐसा कुछ नहीं है. मैं जीती सब लोगों को अच्छा लग रहा है. मैं खुश हूं कि मैं जीती. मैं सारे डांसर्स लोगों को अपना प्राइज देना चाहती हूं.