सेब का जिक्र होने पर दो नाम सबसे पहले दिमाग में आते हैं. एक कश्मीर और दूसरा हिमाचल. यहां के सेब देश और दुनिया में मशहूर हैं. लेकिन, कोई कहे कि अब 42 डिग्री तापमान में भी सेब की खेती हो रही है तो क्या आप यकीन करेंगे.