झारखंड के रामगढ़ में पांडेय गिरोह के मुख्य सरगना निशी पांडेय से बेहद करीब रहे सीसीएलकर्मी अमित बख्शी की हत्या से पुलिस ने पर्दा उठा दिया है. अमित की हत्या पांडेय गिरोह में ही शामिल रहे अशोक पांडेय के भतीजे भरत पांडेय ने गोली मारकर की थी.